Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में बरसात का दौर अभी जारी रहेगा येलो अलर्ट के बीच राज्य के सभी जनपदों में मौसम अगले 4 दिनों तक मानसूनी बना रहेगा जबकि इस माह के अंतिम सप्ताह से मानसून वापसी की तैयारी भी हो जाएगी जो राजस्थान से होकर वापस होगी लेकिन इससे पहले एक बार और फिर झमाझम बरसात होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने 12 सितंबर को भी राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की है । जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है ।
वही 13. सितंबर को भी राज्य के देहरादून, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । तथा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । साथ ही
- सितंबर को राज्य के देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । तथा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना बन रही है । मौसम विभाग में 15 सितंबर को भी येलो अलर्ट जारी किया है तथा राज्य के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है व
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है ।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटे के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, झारखंड के हिस्से, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं तेज़ बौछारें संभव हैं।
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दक्षिण गुजरात, जम्मू-कश्मीर, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होगी।
चौथे हफ्ते से मानसून वापसी की शुरुआत
उससे पहले पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में साफ आसमान, शुष्क मौसम, हल्की हवा, नमी में कमी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मानसून की वापसी का सिलसिला इस महीने के चौथे हफ्ते से शुरू हो सकता है, सबसे पहले पश्चिमी राजस्थान और पंजाब की सीमा वाले क्षेत्रों से।




