उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून)यहां आज फिर बरसात.एवलांच लेकर अलर्ट (IMD) ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 9:00 तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, एवं रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने कहा है कि इसके अलावा से जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात पुरोला में 21. 5 मिलीमीटर तथा मुखीम में 21 मिली मीटर रिकॉर्ड की है।

Purola-21.5, Mukhim-21.0, Nainbagh-15.0, Pratapnagar-8.0, Vikas Nagar-7.0, Kalsi -6.5, Chalthi-6.0, Gular Bhoj-5.0, New Tehri-5.0, Jan Ki Chatti-4.5, Kanda-4.5,
Sahastradhara_Iti-4.0, Chamba-4.0, Jakholi-3.0, Sult-3.0, Devprayag-3.0, Bharsar-3.0, Tapovan-2.5, Kosani-2.5, Didihat-2.5, Rani_Chawri-2.5, Chandra Badni-2.0,
Dewal-2.0, Sitlakhet-2.0, Srinagar_Arg-2.0
इस बीच मौसम विभाग ने पिछले तीन घंटा में सबसे अधिक बरसात Purola-8.5, Mukhim-6.0, Chalthi-6.0, Kanda-4.5, Nainbagh-2.5, Pratapnagar-2.5, Kosani-2.5, Didihat-2.5, Gular Bhoj-2.5, Dewal-2.0, Sitlakhet-2.0 दर्ज की है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पंतनगर विश्व विद्यालय के इस छात्र ने किया बिमस्टेक शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व. दीजिए बधाई ।।

मौसम विभाग ने मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना जताई हू वहीं, 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात भी हो सकता है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं डीजीआरआई चंडीगढ़ ने चमोली में फिर से एवलांच की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्नातक तक एजुकेशन के लिए जारी हुई SOP ।।

उत्तराखंड में पिछले दो दिन में बारिश के बाद रविवार और सोमवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि आंशिक बादल आते जाते रहे। सोमवार को भी सुबह के समय धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। शाम के समय आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई। देहरादून में देर रात गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई।

दो दिनों से मौसम शुष्क होने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जनपदों में मौसम साफ रहेगा और चटक धूप खिलने से तापमान में इजाफा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)राज्य को मिले 117 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,यहां होंगी तैनाती।।

2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। 5 मार्च से प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।। उधर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन चंडीगढ़ की ओर से चमोली जिले में अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है।

To Top
-->