देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून,पर्वतीय क्षेत्र तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ
आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि की संभावना तथा 3500 मीटर व उससे अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है जबकि देहरादून, पौड़ी, तथा टिहरी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की में वर्षा होने की संभावना तथा कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि होने से सचेत रहने के भी बात कही है इस बीच मौसम विभाग में कोटी में 157 मिलीमीटर चकराता में 96.5 पुरोला में 78.5 लाखनमंडी और नौगांव में 66.5 जोशीमठ में 64 पांडुकेश्वर में 60 रिखनीखाल में 59 राजगीर में 57.5 नई टिहरी में 54 गरुड़ में 51 कोटद्वार में 50.5 चंद्रावड़नी में 50.5 पौड़ी में 45 प्रताप नगर में 45 जखोली में 44.5 पोखरी में 41 विकास नगर में 40.5 सॉग में 40, 5 नैनी डांडा कर्णप्रयाग में 39.5 कोसानी में 39 रुद्रप्रयाग में 38.5 मासी में 37 भिखियासैण में 36 ऊखीमठ में 35.5 उत्तरकाशी में 35.5 जॉली ग्रांट में 33.5 असरोहरी में 33 थराली में 33 अगस्त मुनि में 33 चमोली में 33 श्रीनगर में 29 लालढांग में 28 औली में 27 रायवाला में 36 मिली मीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
उधर देहरादून जनपद में – तहसील सदर में तेज वर्षा हो रही है। डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, कालसी, त्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में हल्की वर्षा है। तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत लौखंण्डी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ एवं चकराता मेन में बर्फबारी है।