देहरादून
उत्तराखंड में सर्दी अपने पूरी तरह सबाव पर है पहाड़ों में हो रही बरसात और बर्फबारी से समूचे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वही तराई क्षेत्रों में कोहरे के चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की बात कही है. पहाड़ों में हो रही बरसात और बर्फबारी के चलते हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी तरह से लकदक दिखाई दे रहा है तथा

उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में भी मौसम के हिमपात होने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है तथा वह फलों की अच्छी उत्पादन को लेकर प्रफुल्लित दिख रहे हैं को
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के सितम के बाद पिछले दिनों ठंड से कुछ राहत मिली. लेकिन अब ये ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में कल से ही ठंड का कहर बढ़ने वाला है तो कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में ये सितम देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं मौसम विभाग का क्या अलर्ट है.
वही उत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान भी गिरने लगा है. दिल्ली में दिन के तापमान में बीते दिन के मुकाबले 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में तेजी से गिरावट आएगी. पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी




