उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट( देहरादून) मौसम विभाग ने 6 फरवरी तक किया है मौसम का सूरतेहाल जारी. मौसम विभाग ने तीन जनपदों का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी किया जारी ।।

देहरादून-:मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है कहां है कि राज्य के नैनीताल मैदानी क्षेत्र उधम सिंह नगर तथा चंपावत के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में उधले से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में इन मैदानी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की बात कही गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 3 फरवरी को राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा तथा राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में उधले से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है मौसम विभाग ने 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की बात कही है पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ी बर्फ के बाद इस समय शीतलहर का दौर अभी जारी है तथा शीत दिवस से आम जनमानस भी प्रभावित है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-: आपदा प्रबंधन सम्मेलन का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ. कहा केवल ‘प्रोएक्टिव अप्रोच’ द्वारा ही आपदाओं को किया जाता सकता है न्यूनतम ।।


उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों की बात की जाए तो अब अगले पांच दिनों तक कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में कोल्ड डे, शीतलहर और घना कोहरा देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, IMD की ओर से दी गई जानकारी की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 02 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 04 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top