
राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु व्यवस्थाधिकारी (राज्य सम्पत्ति विभाग) परीक्षा-2023 के सापेक्ष विज्ञापन संख्याः: A-1/DR(M.O)/S-1/2023, दिनांक 29 अगस्त, 2023 प्रकाशित किया गया। उक्त विज्ञापन के क्रम में आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा के सापेक्ष जारी की गयी अभिलेख सत्यापन सूची के क्रम में अभिलेख सत्यापन हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संगत सेवा नियमावली, विज्ञापन एवं उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका 2022 के आलोक में सन्निरीक्षा की गयी।

सन्निरीक्षा के उपरांत अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार की तिथि 12 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी अनुक्रमांकवार साक्षात्कार कार्यक्रम, साक्षात्कार ज्ञाप एवं साक्षात्कार संबंधी अन्य प्रपत्र दिनांक 29 जुलाई, 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेगें।
