विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का नामी कम्पनी में चयन
पंतनगर-: सरकारी सेवा के साथ-साथ पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र प्राइवेट उपक्रमो में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं विश्वविद्यालय के सेवायोजन परामर्श निदेशालय के सहयोग से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन हुआ है। मैं. गुडरिक ग्रुप लिमिटेड कम्पनी द्वारा आठ विद्यार्थियों क्रमशः रिशभ एवं अजय भट्ट (बीएससी

एग्रीकल्चर), आशीष सिंह लिंगवाल (ईई), जुझार सिंह (बीएससी फुड टेक्नालजी), गौरव पाठक (बी.टेक ईई), दीपक फुलारा (बी.टेक सिविल इंजीनियर), जगदीश चन्द्र जोशी एवं हेमंत कुमार (बी.टेक. एम.ई) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरान्त वित्तीय पैकेज रू. 7.5 एवं 10 लाख तथा अन्य सुविधाएं प्रतिवर्ष देय होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।
