हल्द्वानी
बेशक पिछले 2 सालों से कोविड-19 के चलते जहां लोगों की चेहरे की खुशियां देखने को लोग तरस रहे थे वही इस वर्ष की दीपावली कुछ हटकर देखी जा रही है बाजारों में भारी भीड़ भाड़ एवं सुरक्षा व्यवस्था में चाक-चौबंद रह कर पुलिस प्रशासन ने एक अपनी जिम्मेदारी को और अधिक पैना किया है पिछले एक हफ्ते से थकान भरी दीपावली ड्यूटी पर लगे पुलिस जवानों को एसएसपी नैनीताल ने कुछ इस तरह द दीवाली की शुभकामनाएं दी की ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान की खुशियां दुगनी हो गई।
हल्द्वानी शहर के बाजारो में पहुंचने वाले खरीददारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों को आज श्रीमती प्रियदर्शिनी एस.एस.पी. नैनीताल स्वयं दीपावली की बधाइयां, शुभकामनाएं देने विभिन्न ड्यूटी पॉइंटों पर पहुंची।
इस दौरान उनके द्वारा ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारी को दीपावली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण एवं जलपान इत्यादि की व्यवस्था भी कराई गई तथा संबंधित थाना,चौकी प्रभारियों को ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने के निर्देश दिए ।
एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा बताया गया, कि आम-जनमानस की भांति पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है। चूंकि त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के चलते पुलिसकर्मी किसी भी त्योहार को अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते। जिसके चलते वह पुलिस परिवार का मुखिया होने के नाते उनके द्वारा जवानों के ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस की कड़ी मेहनत एवम सुगम यातायात संचालन के कारण त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की कोई छुटपुट घटनाये घटित नही हुई साथ ही यातायात संचालन पूर्ण रूप से सुगम एवं सुचारू रहा।
इस दौरान डा0 अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र हल्द्वानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, हल्द्वानी सहित अनेक लोग मौजूद थे।