उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड)वन्य जीव ने ली एक और जान।।

खटीमा के सुरई वन रेंज में आज सुबह जंगल में घास लेने गई वृद्ध महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया।

बाघ द्वारा महिला पर हमले की सूचना मिलने पर सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल के निर्देश पर वन कर्मियों को टीम ने बख्तर बंद ट्रैक्टर से घटना स्थल की सघन तलाशी ली। जिस पर वन कर्मियों ने बग्गा चौवन इलाके से लगे सुरई वन रेंज के कक्ष संख्या 47ब से बाघ के हमले में मारी गई वृद्ध महिला का शव को बरामद कर लिया है। मृतक महिला की पहचान बग्गा चौवन निवासी भागुली देवी पत्नी स्व. नैन सिंह आयु 70 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सम्मानित की गई वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ फरहीन खान ।।

खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने सुरई वन रेंज में वृद्ध महिला के बाघ के हमले में मौत की पुष्टि की।वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार वन क्षेत्रों में आवागमन से मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के सामने आने की भी बात कही है। वन अधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से वन क्षेत्र से आवागमन ना करने व वन क्षेत्र में प्रवेश ना करने की अपील की है। ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके। उप प्रभागीय वनाधिकारी पंत ने सुरई वन रेंजर को उक्त मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है।

To Top