उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना उत्तरकाशी-घनसाली मोटर मार्ग की है जहां एक दो पहिया वाहन नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर अवस्था में एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है बताया जाता है कि यह घटना शनिवार को लगभग 04:00 बजे की है जहां स्कूटी वाहन संख्या- Uk-07AL-8345 जो रातलधार से लम्बगांव की तरफ जाते समय रातलधार के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई स्कूटी में प्रेम सिंह पुत्र श्री ध्यान सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी- आपकी गांव, लम्बगांव टिहरी गढ़वाल के सर पर चोट लगने से घटना स्थल पर मृत्यु हो गई हैं पुलिस द्वारा शव को धोन्तरी पुलिस चौकी में लाया गया पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही हैं। जबकि इस घटना में हुकुम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी प्रताप नगर घायल हो गए हैं पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। उत्तरकाशी न्यूज