हल्द्वानी । हल्द्वानी में हुए एक लोमहर्षक घटना से हड़कंप मचा हुआ है दिल दहला देने वाली यह घटना मुखानी की कालिका कॉलोनी की बताई जाती है जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है । शहर में सिपाही की पत्नी की हत्या से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार मुखानी स्थित कालिका कॉलोनी में बाजपुर में तैनात पुलिस के कांस्टेबल शंकर सिंह का घर है उनकी पत्नी लगभग 35 वर्षीय ममता देवी अपने बच्चों के साथ यहां रहती हैं। सुबह उनके बच्चे स्कूल गए थे और ममता अकेले ही घर पर थी। दोपहर बाद जब उनके बच्चे स्कूल से आए तो घर के अंदर खून पड़ा हुआ था खून देख बच्चे चीख चिल्लाने लगे सभी पड़ोसियों ने कमरे के अंदर देखा कि स्टेबल शंकर बिष्ट की पत्नी 35 वर्षीय ममता बिष्ट खून से लथपथ पड़ी हुई थी सर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है पूरा घर खून से लाल हो गया है। वही घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी में रखे अन्य सामान भी गायब है।
सूचना के बाद मृतक ममता बिष्ट के पति शंकर बिष्ट ड्यूटी से घर पहुंचे। पूरे मामले पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है हत्या के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।




