उत्तर प्रदेश

दु:खद(उत्तराखंड) आईआईटी के दो छात्रों की दर्दनाक मौत।।

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर हरिद्वार जिले के रुड़की से आ रही है। कावड़ पटरी धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास ) मोटरसाइकिल साइकिल सवार दो व्यक्तियों की मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों उत्तराखंड आई आईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे। मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) राज्य में फिल्म-निर्माण के लिए अनुकूल महौल.सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने कहीं बात ।।

वहीं हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक आईआईटी रुड़की से पीएचआईडी कर रहे थे। मृतकों की पहचान कमलेश मीणा उम्र 34 साल निवासी नीम का थाना (राजस्थान) और शशि गौरव उम्र 33 साल निवासी नालंदा (बिहार) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन की तलाश जा रही है

Ad
To Top