अल्मोड़ा

दु:खद-: बोलेरो ने रौंदी दो परिवारों की खुशियां, दो युवको की मौत, युवकों में लालकुआं के इनवर्टर व्यवसाई और कार मैकेनिक की सड़क हादसे में मौत ।।

नैनीताल। यहां गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक बुलेट में सवार थे भवाली से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही बाइक तथा मुनस्यारी से हल्द्वानी की तरफ जा रही बोलोरो की आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी , जिसमे टक्कर के बाद बाइक सवार वाहन समेत 50 मीटर दूर तक सड़क में जा गिरे, वही घटना के बाद दोनो बाइक सवार सालिक अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी ग्राम आजादपुर लालकुआं उम्र 39 वर्ष तथा ओमकार सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी राजीव नगर बंगाली बस्ती लालकुआं उम्र 33 वर्ष सड़क पर अचेत आधे घण्टे तक अचेत अवस्था मे पड़े रहे, वही दोनो युवकों के बीच सड़क में अचेत पड़े होने से हाईवे के दोनों तरफ 3 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया, घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मौके पर अपनी टीम के साथ पहुँचे, तथा दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना भेजे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्यपाल ने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ :


खैरना तथा भवाली पुलिस हाईवे से कड़ी मशक्कत के बाद जाम 1 घण्टे बाद तक हटाया हटाया जा सका, घटना के बाद दोनों वाहनो को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) योगनगरी ऋषिकेश.हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए मतलब की खबर.रहे अपडेट

घटना की सूचना मिलते ही भवाली थानाध्यक्ष उमेश कुमार मलिक मौके पर पहुँच गए। तथा घटना के कारणों का असल पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है।
खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों मृतको की पहचान कर दी गयी है, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है, पंचनामे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना होने के असल कारणो का पता लगाया जा रहा है।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top