उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(पंतनगर किसान मेला) खूब हुई बीजों की खरीद तो शाहजहांपुर के निर्भान सिंह ने लगाई भैंस के कटिया की ऊंची बोली।

पंतनगर-: पंतनगर किसान मेले में दूरदराज से पहुंचे किसानों ने जहां भारी मात्रा में बीजों की खरीद की वही किसान मेले में गाभिन बछियों एवं कटियों की नीलामी की गई
किसान मेले में आज शैक्षणिक डेयरी फार्म पर संकर एवं साहीवाल बछियों एवं भैंस की कटियों की नीलामी का आयोजन किया गया। नीलामी में 2 संकर बछियों 4 साहीवाल बछियों एवं 2 भैंस की कटियों की नीलामी हुई। संकर बछियों की अधिकतम बोली श्री बलविन्दर सिंह निवासी जयनगर द्वारा 60 हजार रूपये, साहीवाल बछियों की अधिकतम बोली श्री सलामत खान निवासी बाजपुर द्वारा 58 हजार रूपये एवं भैंस की कटियों की

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने की भेंट ।।

अधिकतम बोली श्री निरभान सिंह निवासी शाहजहाँपुर द्वारा 74 हजार रूपये की लगी। नीलामी में कुल 8 पशु 4 लाख 74 हजार रूपये में नीलाम हुए। नीलामी के दौरान डा. एस.के. सिंह, संयुक्त निदेषक, शैक्षणिक डेयरी फार्म, डा. सुनील कुमार, सहायक निदेषक, शैक्षणिक डेयरी फार्म, डा. षिव कुमार, प्राध्यापक पशुधन उत्पादन प्रबंध विभाग, डा. ए.के. घोष, प्राध्यापक पशु आनुवंषिकी एवं प्रजनन विभाग, डा. मृदुला शर्मा, सहायक प्राध्यापक, पशु प्रसूति विज्ञान विभाग, डा. संदीप कुमार तलवार, पशुचिकित्साधिकारी शैक्षणिक डेयरी फार्म उपस्थित थे।

To Top