उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)निकाय चुनाव के बाद शपथ ग्रहण. एक ही दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह।।

उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हुई हैं। इस बीच, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) 38 वें नेशनल गेम्स, फुटबॉल में उत्तराखंड की बड़ी जीत, केरला, दिल्ली, असम, सेमीफाइनल में ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी नगर निकायों में चुनावी परिणामों के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे, जो सात फरवरी तक पूरे होंगे। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) 38 वे नेशनल गेम्स, उत्तराखंड के धीरज सिंह कीर को मिला सिल्वर।।

मंत्री ने कहा कि इस दौरान सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में जीत हासिल करने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और निगम के पार्षदों एवं सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह प्रदेशभर में एक साथ आयोजित किए जाएंगे, जिससे निकाय चुनावों के परिणामों को आधिकारिक रूप से मान्यता मिल सके।

Ad
To Top
-->