उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(देहरादून)मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की बैठक हुई संपन्न.यह हुए निर्णय।।

देहरादून
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा मसूरी की धारण क्षमता एवं सुरक्षा उपायों को लेकर गठित 9 सदस्यीय समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान मसूरी क्षेत्र के हिमालयी क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय, वाहन, यातायात प्रबन्धन, ठहरने, फ्लोरा फुआना सहित पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों के वहन क्षमता आदि का समग्र अध्ययन पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि विभिन्न संस्थानों द्वारा पिछले कुछ समय में मसूरी को लेकर कुछ अध्ययन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)मात्र दो हजार में अयोध्या धाम के दर्शन. बुधवार को सीएम धामी करेंगे इस हवाई सेवा का शुभारंभ।।

मुख्य सचिव द्वारा समिति के सभी सदस्यों से मसूरी क्षेत्र के लिए उनके स्तर पर किए गए अब तक के सभी अध्ययनों का समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान अब तक किए गए सभी अध्ययनों को संकलित रिपोर्ट तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) 517 पदों पर आई सरकारी भर्ती. इस तरह से तुरन्त करें आवेदन. ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ. ।।

मुख्य सचिव ने कहा कि एनजीटी द्वारा मांगे गए सभी प्रकार के अध्ययनों की रिपोर्ट्स को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि समिति के अंतर्गत सभी संस्थानों द्वारा इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिए जाएं।

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कमिटी के सदस्य सचिव श्री एम.सी. घिल्डियाल, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी, देहरादून, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, कुमाऊं विश्विद्यालय, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रॉ मैकेनिक्स, बेंगलुरु सहित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां सीएम धामी ने पीएम आवास की सौंपी लाभार्थियों को चाबी।।।

बिग ब्रेकिंग (नैनीताल) पालतू पशुओं को ना बनाएं आवारा.नहीं तो हो सकती है कार्रवाई. जनपद में ऑपरेशन कामधेनु प्रारंभ. अकेले चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 हजार पशुओं के हुए रजिस्ट्रेशन ।। – https://uttarakhandcitynews.com/big-breaking-nainital-pet-animals-no-drip-no-it-may-be-action-operation-kamdhenu-started-in-janapada-in-the-chokaralia-alone-there-are-over-8-thousand-registrations-of-animals/

फ़ेसबुक पर जुड़ें – https://www.facebook.com/opagni62

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें – https://chat.whatsapp.com/F1eOrXN9RVN7rdaYZn7WsR

ıllıllı…उत्तराखण्ड सिटी न्यूज़…ıllıllı

To Top