उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) काठगोदाम से चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, काठगोदाम रेलवे स्टेशन हो रहा है अपग्रेड,।।

रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालक को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है संभावित काठगोदाम से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर रेल प्रशासन स्टेशन को और बेहतर करने के लिए जुट चुका है यात्रियों को बेहतर सुविधाओं मुहैया कराने को लेकर रेलवे प्लेटफार्म लाइन संख्या एक एवं पिट लाइन संख्या सात पर मरम्मत कार्य कर रहा है जिसके चलते 26 फरवरी, से 12 मार्च, तक कुल 16 दिनों के लिए स्टेशन पर ब्लाक लिया गया है तब से 12 मार्च, तक अधिकांश ट्रेनों का संचालन लालकुआं से किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नई दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के बाद नई दिल्ली लखनऊ होते हुए अयोध्या तक तथा पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए नई दिल्ली काठगोदाम तक वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वाष्णेय से मुलाकात कर इस रेल खंड पर उपरोक्त ट्रेन चलाने का अनुरोध कर चुके हैं जिस पर रेल मंत्री ने भी सहमति जताते हुए उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन संचालन को लेकर स्टेशनों को अपग्रेड करने को कहा था जिसके बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो राज्य को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन संचालन से यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।

Ad
To Top