उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(लालकुआं) कल से स्वर्ण मंदिर की यात्रा हुई और आसान. नई लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट।।

लालकुआं-: उत्तराखंड के लोगों को मंगलवार से स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए एक साप्ताहिक और ट्रेन मिलने जा रही है जिस ट्रेन का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट प्लेटफार्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर लालकुआं रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे साथ में वह उसी ट्रेन में सवार होकर रुद्रपुर में सिख समुदाय से भेंट कर इस ट्रेन को रुद्रपुर से भी हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना करेंगे इस ट्रेन के प्रारंभ होने से अब लालकुआं से अमृतसर के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनों का कुमायूं वासियो को मिल गई है कल होने वाले उद्घाटन को लेकर के लालकुआं में प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है इस दौरान क्षेत्रीय डॉ मोहन सिंह बिष्ट के अलावा रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) रेल भूमि प्रकरण मामला. सपा राज्य प्रभारी मतीन ने दिया सुझाव ।।

15015/15016 लालकुआँ- अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।
15015 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

To Top