उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(हल्द्वानी) पुलिस का सघन चेकिंग अभियान. एक लाख रुपए बरामद।।

SSP NAINITAL के निर्देश पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु NAINITAL POLICE का सघन वाहन चैकिंग अभियान लगातार है जारी

चोरगलिया पुलिस व SST टीम ने की वाहन चैकिंग के दौरान एक लाख रुपये की बरामदगी

   *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व* में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। 
आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले *वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।

  इसी क्रम में पालन में SST टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या UP 32- 9599 वाहन स्वामी विराट वर्मा* पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी- इंद्रानगर लखनऊ के कब्जे से *कुल 1,00000/- रुपये बरामद किये गए।*
   वाहन स्वामी विराट वर्मा से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की

गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक ने सीएम धामी से की मुलाकात ।।

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष चोरगलिया भुवन सिंह राणा
SST टीम-
1- श्री पदमानंद पांडे प्रभारी SST टीम
2- हे0का0 मनजीत सिंह
3- हे0 का0 जगदीश
4- का0 धीरज कुमार

To Top