अल्मोड़ा

बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रधानमंत्री ने पर्वती कुंड में की पूजा अर्चना.अब करेंगे जागेश्वर धाम में पूजा. देखें लाइव.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार की सुबह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे। प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव पहुंच गए हैं। यहां पर रंगा समाज के लोगाें ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(सिलक्यारा) अभी-अभी आई नई अपडेट, जल्द आएगी खुशखबरी, मिशन चुनौती भरा।।

अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री करेंगे पूजा अर्चनाhttp://अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री करेंगे पूजा अर्चना देखें लाइव

PM Modi performs Darshan & Pooja at Jageshwar Mandir at Almora, Uttarakhand

https://www.youtube.com/live/fwSQrFL3kBY?si=0MZ71MSH3coGABYu

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(देहरादून) दून में निर्मम हत्या.

प्रधानमंत्री मोदी का पिथौरागढ़ में नैनी सैनी एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम तक भव्य स्वागत किया जाएगा।

इसके लिए जगह-जगह छलिया, कलाकारों के दल मौजूद हैं। नैनी सैनी से सभा स्थल तक दीवारों में कुमाऊनी संस्कृति से संबंधित आकृतियां उकेरी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कला और संस्कृति को भी देखेंगे

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top