उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) पेंशन प्रकरण को लेकर शासन हुआ गभीर. महानिदेशक विद्यालय शिक्षा ने सभी शिक्षाधिकारियों को लिखा कड़ा पत्र।

Uttarakhand city news Dehradun महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा,ने सभी शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा विभाग के पेंशनरों के सम्बन्ध में पत्र लिखकर विरेन्द्र सिंह कृषाली, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड का हवाला देते हुए कहां है कि सेवानिवृत्ति के उपरान्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर निस्तारित नहीं किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उपनल कर्मचारी को मिले न्याय.ऐसे पहुंचे विधायक उमेश कुमार ll

पेंशनर कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाते रहते हैं। सेवानिवृत्ति उपरान्त पेंशनरों को आर्थिक व मानसिक रूप से जूझना पड़ता है। संगठन द्वारा पेंशन प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से किये जाने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा गोल्डन कार्ड धारक पेंशनरों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को प्रस्तुत करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आहरण वितरण अधिकारी कार्यालयों में बिलों को अनावश्यक रोका जाता है तथा पेंशनरों को स्वयं ऑनलाईन अपलोड करवाने के लिये बाध्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परेशानियों को देखते हुए संगठन मांग करता है कि बिलों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही हेतु समय सीमा निर्धारित की जाय।
महानिदेशक के पत्र के अनुसार, अधिकारी वर्णित बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुये पेंशनरों के समस्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें। प्रकरण को गम्भीरता से लें। किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

To Top
-->