उत्तर प्रदेश
है अच्छी खबर[email protected]_पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का नामी कम्पनी में हुआ चयन, मिलेगा बड़ा पैकेज।
पंतनगर। पंत नगर विश्वविद्यालय के छात्र देश के कोने कोने मैं विभिन्न कंपनियों में जहां अच्छे पैकेज के साथ जा रहे हैं वहीं अब यहां के 3 छात्रों का चयन बलरामपुर चीनी मिल में हुआ है जो एक बड़ी उपलब्धि है। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की स्थापना 14 जुलाई को हुई थी। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत चीनी निर्माण कंपनी है तथा कंपनी की प्रमुख गतिविधियां चीनी का निर्माण और बिक्री है। इसके अलावा कंपनी द्वारा की गई व्यवसायिक गतिविधियों में मुख्य रूप से एल्कोहल और एथेनॉल उत्पादन और बिजली की बिक्री, कृषि उर्वरकों के निर्माण को आगे बढाने के लिए विष्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषालय के माध्यम से आज विष्वविद्यालय के 3 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
विश्वविद्यालय कुलपति, डा. ए.के. शुक्ला ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दीं। निदेशालय, सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय, डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।
