घनत्व से अधिक वन्यजीवों की बढ़ती जनसंख्या का कारण वन्यजीवों का रुख अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की ओर हो गया है जिसके चलते आए दिनों मानव वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है।
ताजा मामला श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर का है जहां बुधवार को घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह नौ बजे की है। नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी(55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरा घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी ।
बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। जिसमें सबसे अधिक पर्वतीय क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं वन विभाग सिर्फ पिंजरा तथा कैमरा ट्रैप लगाने तक सीमित रह गया जिससे लोगों का वन विभाग के प्रति रोष पनप रहा है ।।