उत्तर प्रदेश

दु:खद(उत्तराखंड)जंगल में चारापत्ती लेने गए वृद्ध को हाथी ने कुचला।।

कोटद्वार: वन विभाग के लिए दुखद खबर सामने आ गई है यहां जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, मृतक पिछले कई दिनों से लापता थे उनका शव आज तीन दिन बाद मिला । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(कावड़ यात्रा) हल्द्वानी-रुद्रपुर.चोरगलियां- हल्द्वानी. लालकुआं-किच्छा. और यह भी भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित।।

उत्तराखंड के लैंसडॉन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद आज सोमवार को जंगल से मिला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक ने सीएम धामी से की मुलाकात ।।

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग राजेंद्र सिंह(75) 15 सितंबर को कोटद्वार रेंज में ग्रष्टनगंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए निकले थे। उसी दिन से वे लापता थे। आज सुबह लोगों ने बुजुर्ग का शव जंगल में देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है

To Top