हल्द्वानी-: खनन कार्य को तरस रही गौला नदी को प्रारंभ कराए जाने को लेकर गौला संघर्ष समिति लगातार प्रयास में जुटी हुई है रॉयल्टी की दरों की कमी के बाद अब वाहनों के फिटनेस और सरेंडर को लेकर आज गौला संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी से मिला और उन्होंने टैक्स और फिटनेस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान की बात कही इस दौरान उन्होंने ओवरलोड को लेकर के भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ओवरलोड का विरोध किया जाएगा ।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय लॉगिन प्रबंधक वन निगम के पास भी गया लेकिन क्षेत्रीय लॉगिन प्रबंधक से मुलाकात ना होने के चलते उन्होंने वहां तैनात एडी जोशी से मुलाकात कर रॉयल्टी का सॉफ्टवेयर जल्द से जल्द लोड करने का अनुरोध किया इससे पूर्व खनन से जुड़े सभी कारोबारियों ने बैठक कर कहा कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगों को मांगा नहीं जाता तथा सही रेट नहीं दिया जाता तब तक वह लोग क्रेशर पर आरबीएम नहीं डालेंगे।
इस दौरान गौला खनन संघर्ष समिति हल्द्वानी के अध्यक्ष पम्मी शैफी. डंपर यूनियन के अध्यक्ष मनोज मठपाल. वीरेंद्र दानू. अरशद अयूब.हरीश पांडे .संजय बोरा. पृथ्वी पाठक. उमेश भट्ट.कंचन जोशी.सुधीर पांडे.आदि लोग उपस्थित थे
