उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)डेंगू का आयुष्मान कार्ड से भी इलाज।।

देहरादून

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत डेंगू मरीजों का मुफ्त इलाज कर रही है. कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता भुवन कापड़ी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में मंगलवार शाम तक डेंगू के 911 मरीज सामने आये हैं और उनमें से 713 ठीक हो गये हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य में इस बीमारी के 193 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये हैं जिनमें 2,017 बिस्तर हैं. रावत ने कहा कि इनमें से 20 फीसदी बेड खाली हैं. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।

 डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला के सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य में एकल महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ही एक योजना शुरू करने का प्रस्ताव है।
Ad
To Top