उत्तर प्रदेश

लीजिए काठगोदाम बालों हो जाओ तैयार, कल हो रहा है काठगोदाम लाल कुआं विद्युत रेलखंड पर गति परीक्षण, जल्द चल सकती है विद्युत से लंबी दूरी की ट्रेनें।।

काठगोदाम-: इज्जतनगर से लालकुआं और लालकुआं से रामपुर तक सीआरएस निरीक्षण के बाद अब रेलवे ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए लालकुंआ-काठगोदाम रेल खण्ड पर भी गति परीक्षण करने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब बुधवार को रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर इस रेलखंड का निरीक्षण कर इस रेलखंड पर संचालन की अनुमति दे सकते हैं ।
गौरतलब है कि लालकुआं से विद्युत से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है जबकि काशीपुर और लाल कुआं खंड के बीच अभी इस पर गति परीक्षण होना है काठगोदाम से लाल कुआं तक विद्युत ट्रेन से गति परीक्षण होने के बाद यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में काठगोदाम से चलने वाली समस्त ट्रेनों का संचालन विद्युत ट्रेन से प्रारंभ हो जाएगा । बुधवार 29 जून को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला काठगोदाम से लाल कुआं तक विद्युतीकृत खण्ड का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।

To Top