उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि सुरक्षित स्थानों पर कैंप लगाने के सीएम ने दिए निर्देश ।।

Ad

Uttarakhand city news -:निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा हेतु निर्देश, सुरक्षित स्थानों पर कैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए : मुख्यमंत्री निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने दिए आदेश

चंपावत-: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मानसून अवधि में संभावित भू-स्खलन, बाढ़, भू-कटाव, जल भराव एवं नदी-नालों के किनारे संवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जनपद अंतर्गत सभी निर्माण इकाइयों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों से संबद्ध श्रमिकों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए कैम्पों में तत्काल स्थानांतरित किया जाए, ताकि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी परियोजना स्थल पर सुरक्षा मानकों की अवहेलना या लापरवाही के कारण कोई घटना घटित होती है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 एवं विभागीय नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) बीकेटीसी अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी के सेवानिवृत्ति पर दी भब्य विदाई ।

जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी परियोजना स्थलों की समीक्षा कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें और वहां कार्यरत सभी श्रमिकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

To Top