उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग (काठगोदाम) यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कल नहीं चलेगी उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन, अन्य ट्रेन भी रहेंगी निरस्त ।।

बरेली-: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में पैदल उपरीगामी पुल (एफ.ओ.बी.) के गर्डर रखने हेतु 02 अक्टूबर, 2022 को 6 घण्टे 40 मिनट (प्रातः 09.00 बजे से अपराह्न 03.40 बजे तक) का रेल यातायात ब्लाक दिए जाने के फलस्वरूप निम्न इज्जतनगर मंडल की निम्न गाड़ियों का 02 अक्टूबर, 2022 को निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगाः-
निस्तीकरण
15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन
05331 काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी रामपुर में शार्ट टर्मिनेशन होगी। यह गाड़ी रामपुर-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
05333 एवं 05368 रामनगर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी पीपलसाना में शार्ट टर्मिनेशन होगी। यह गाड़ियाँ पीपलसाना-मुरादाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
05332 मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का रामपुर से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-रामपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
05367 मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।
05353 मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top