उत्तर प्रदेश

दु;खद-यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा. कार टोंस नदी में गिरी.चार की मौत. एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान ।।

उत्तराखंड विकासनगर से दुखद खबर सामने आ रही है यहां एक कार के नदी में गिरने से उसमें सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत होने की सूचना है घटना की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है।
बताया जाता है कि यह घटना हिमाचल प्रदेश सीमा के कोटी त्यूनी रोड पर मिनस के पास हुई जहां दर्दनाक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में टोंस नदी में जा गिरी कार में सवार चारों लोगों की मौके पर हुई मौत हो गई दो‌ लोग हिमाचल प्रदेश नेरवा के रहने वाले और दो विकासनगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं,।

SDRF मौके पर मौजूद शवो को निकाला जा रहा खाई से बाहर, विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल जा रहे थे कार सवार सुबह सुबह हुआ हादसा, स्थानीय ग्रामीणों ने दी चकराता प्रशासन को घटना की सूचना जिसके बाद घटना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिस ने राहत अभियान चलाया। रत को

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(देहरादून) हल्द्वानी और नैनीताल. देहरादून बनेंगे ड्रोन कॉरिडोर.होगी ड्रोन पोर्ट की व्यवस्था.सीएस ने आज बैठक में दिए निर्देश ।।

मृतकों पहचान अमरजीत ठाकुर उम्र 35.संदीप उम्र 32.प्रवीण उम्र 30.
मोहित उम्र 28 के रूप में हुई जो वाहन maruti espreso HP 08 A 4323 से जा रहे थे ये सभी लोग चौपाल शिमला के रहने वाले थे । विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।।

जनपद देहरादून-चकराता मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, SDRF टीम ने निकाले 04 शव

आज दिनाँक 19 मार्च 2023 को तहसील चकराता से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(देहरादून)इस भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी.इस तरह से कर सकते हैं डाउनलोड.......

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

ऊक्त वाहन (maruti spreso HP 08 A 4323) में 04 लोग सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में स्वार व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से 04 व्यक्तियों के शवो को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग देहरादून निखरेंगी खेल प्रतिभाएं. बनेगा खेल विश्वविद्यालय. आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कही यह बात ।।

मृतको के नाम:-

  1. अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष
  2. संदीप उम्र 32 वर्ष
  3. प्रवीण उम्र 30 वर्ष
  4. मोहित उम्र 28 वर्ष

सभी मृतक निवासी :- चौपाल हिमांचल

रेस्क्यू टीम का विवरण

  1. ASI योगेंद्र भंडारी
  2. आरक्षी 3295 दिनेश सिंह
  3. आरक्षी 892 बलि राम शर्मा
  4. FM 630 यशपाल राणा
  5. FM 430 वीरेंदर सिंह
  6. आरक्षी 381 वीरेंदर सिंह
  7. आरक्षी 859 प्रदीप राणा
  8. आरक्षी 813 वेद प्रकाश
  9. आरक्षी 890 विकेश कुमार

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top