उत्तराखण्ड
बड़ी खबर[email protected]_हेमकुंड साहिब यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या हुई निर्धारित, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से आसानी से हो सकते हैं दर्शन ।।
जोशीमठ- 22 मई से शुरू हो रही है हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले श्रदालुओं की संख्या भी सरकार ने निधरीत कर दी है। यहा पांच हजार श्रदालु ही प्रति दिन दर्शन के लिये जा सकेगे। हेमकुंडसाहिब जाने वाले समस्त श्रदालुओं को आॅनलाइन आफ लाइन अपना पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। जो श्रदालु आन लाइन अपना रिजिटेशन नही कर पायेगा वह गुरुद्वारा लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश मे पंजीकरण केन्द्र मे अपना पंजीकरण कर सकता है। हेमकुंड साहिब टस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिह विन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले समस्त श्रदालु अपना पंजीकरण करने के बाद ही यात्रा करे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2022
दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 15 मई शाम तक 136972
•श्री बदरीनाथ धाम 15 मई शाम 4 बजे तक- 14479
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 15 मई तक -181120
• श्री केदारनाथ धाम 15 मई शाम 4 बजे तक 11976
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 318092
•
