
Uttarakhand city news dehradun -:राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उत्तराखण्ड ने द्विवर्षीय डी.एल.एड. (D.El.Ed.) प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2022-23 के अन्तर्ग प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की राज्य स्तरीय काउंसलिंग संबंधी सूचना जारी की है।

द्विवर्षीय डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2022-23 में प्रथम राज्य स्तरीय काउंसलिंग के उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट्स) में प्रवेशोपरान्त रिक्त रह गई सीटों को प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों के माध्यम से भरने हेतु राज्य स्तरीय काउंसलिंग एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड, देहरादून में 22 मई 2025 को आयोजित की जानी है। उक्त काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करते हुये निर्देशित किया जाता है कि सभी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त वांछनीय प्रमाण पत्रों (जिनका उल्लेख ऑनलाइन आवेदन पत्र में किया गया है।) सहित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एस.सी.ई.आर.टी.) उत्तराखण्ड, देहरादून के सभागार में 22-मई को प्रातः 10:00 बजे से निम्नलिखित विवरणानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त समझा जाएगा एवं इस संबंध में आपका कोई दावा मान्य नहीं होगा।
प्रतीक्षा सूची के चयन सूची (औपबन्धिक) क्रमांक के अनुसार
22 मई को विज्ञान वर्ग के 1 से 107 तक तथा 22 मई विज्ञानेत्तर वर्ग 1 से 114 तक के क्रमांक सुनिश्चित किए गए हैं।
आदेश के अनुसार उपरोक्त तिथि में अपरिहार्य परिस्थितियों में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 23 मई, 2025 को काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
प्रस्तावित काउंसलिंग में सम्मिलित होने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एस.सी.ई.आर.टी.) उत्तराखण्ड, देहरादून की वेबसाइट https://scert.uk.gov.in, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् उत्तराखण्ड, रामनगर, नैनीताल की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in तथा निदेशालय, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून की वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध है, जिनके माध्यम से चयनित अभ्यर्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
