
Uttarakhand city news.com राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही है शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में जा गिरी इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम से पहले स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर
निकाला और अस्पताल पहुंचाया घायलों की पहचान जीवन लाल पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी भटखोला,रमेश चन्द्र पुत्र खेम राम उम्र 65 वर्ष निवासी झटवाली, मोहन लाल पुत्र हरीश राम उम्र 55 वर्ष निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर तथा
कुन्दन लाल पुत्र गौरी राम उम्र 58 वर्ष निवासी भटखोला के रूप में हुई है।
शनिवार को बागेश्वर जनपद के चौगॉवछीना के पास स्वीप्ट कार संख्या-UK o1-A 8600 जो कि गैर गॉव से चौगॉवछीना की ओर आ रही थी, जो अनियंत्रित होकर रोड से लगभग 100 मी0 गहरी खाई में गिर गयी थी। जिसकी सूचना मिलने पर फायर रेस्क्यू टीम के पहुॅचने तक स्थानीय जनता ने घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया, घायलों को तत्काल ही निजी वाहनों से अस्पताल पहुॅचाया गया, फायर रेस्क्यू टीम/मौके पर उपस्थित पुलिस टीम द्वारा पुनः खाई में उतर कर, आसपास सघन सर्च कार्य किया गया, घायलों का इलाज चल रहा है । बागेश्वर न्यूज़ ।।
