उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) योग नगरी ऋषिकेश से चलेगी दो एक्सप्रेस ट्रेन.देखें पूरा टाइम टेबल !!

देहरादून -:रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां गाड़ी संख्या 14309 तथा 14 310 लक्ष्मीबाई नगर देहरादून लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस तथा इंदौर देहरादून इंदौर एक्सप्रेस 14317 और 14 318 के संचालन में फेर बदल किया गया है .

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) CM धामी से की पुलिस महानिदेशक ने मुलाकात. सीएम ने कहा स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर हो काम तेज।।

रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब गाड़ी संख्या

14309 लक्ष्मीबाई नगर देहरादून लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस का संचालन 3 जनवरी 2024 से अब देहरादून के स्थान पर योग नगरी ऋषिकेश से संचालित की जाएगी जिसके चलते अब इस रेलगाड़ी के संचालन के समय में भी फेरबदल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्थानीय निकाय चुनाव. यहां नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर के दायित्वों में फेर बदल ।।


जबकि वर्तमान में देहरादून इंदौर के मध्य चल रही 14318 एक्सप्रेस ट्रेन 5 जनवरी 2024 से अब यह योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से इंदौर के बीच संचालित की जाएगी इसके बीच टाइम टेबल में फिर बदल किया गया है देखे पूरा टाइम टेबल।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रेता से भरे 6 डंपर सीज ।।

Ad
To Top