उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब इन रेल खंड पर 50 नहीं 80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें. रेलवे ने बढा़ई ट्रेनों की गति।

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए रेल गाड़ियों की रफ्तार बढा़ई है मुरादाबाद मण्डल ने एक वर्ष में 505 किलोमीटर रेल ट्रैक की बढ़ाई गति सीमा I

मुरादाबाद मण्डल निरंतर मण्डल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह के निर्देशन में विकास के पथ पर अग्रसर हैI मुरादाबाद मण्डल में यात्री गाड़ियों एवं माल गाड़ियों के सुलभ एवं सुरक्षित संचालन के साथ-साथ गाड़ियों की गाड़ी सीमा में वृद्धि के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है I जिसके अंतर्गत रेल ट्रैक की स्थिति में सुधार, सिग्नलिंग सिस्टम ,ओ.एच.ई. , समपार फाटकों पर रेल ओवर ब्रिज के निर्माण तथा संरक्षा एवं सुरक्षा उपाय के कार्य में वृद्धि शामिल हैं I जिस कारण मण्डल ने गाड़ियों की गति सीमा में निम्न प्रकार वृद्धि प्राप्त की है –

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी।।

वित्त वर्ष 2021-2022 :- कुल रेलवे ट्रैक =45 किलोमीटर
रेलवे ने उत्तराखंड में भी अपना व्यापक रूप से रेलगाड़िया की स्पीड को और गति दी है मण्डल के लक्सर–हरिद्वार के 28 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है वही नजीबाबाद –कोटद्वार के 25 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 50 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है I
चंदौसी के 45 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 95 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है I

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी अपडेट) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दक्षता परीक्षा की जारी करी तारीख।।

गजरौला–मुअज्जमपुर नारायण के 95 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है I

वित्त वर्ष 2023-2024 :- कुल रेलवे ट्रैक = 505 किलोमीटर

मण्डल के रोज़ा –सीतापुर सिटी के 80 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है Iसहारनपुर के 185 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है, रोजा –आलमनगर के 150 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है I
खुर्जा सिटी – मेरठ सिटी के 90 किलोमीटर रेल खंड में गाड़ियों की गति सीमा को 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है I मुरादाबाद न्यूज़

Ad
To Top