उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)राज्य में मानसून विदाई का समझे मतलब. ऐसा रहेगा दस अक्टूबर तक मौसम।।

देहरादून-: राज्य से दक्षिणी पश्चिमी मानसून 3 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा गुलमर्ग.धर्मशाला. मुक्तेश्वर. पीलीभीत. उरई.अशोकनगर. इंदौर. बड़ोदरा. और पोरबंदर से होकर गुजर रही है अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड के शेष हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियों अनुकूल होती जा रही हैं ऐसे में राज्य में अब बरसात होने की संभावना बिल्कुल शून्य नजर आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 10 अक्टूबर तक राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा अलबत्ता 10 अक्टूबर को राज्य के उत्तरकाशी.चमोली .रुद्रप्रयाग. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल.उधमसिंह नगर में बहुत हल्की से हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर तक राज्य में पूरी तरह से मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही यहां बरसात का दौर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

To Top