रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है है, ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित की जा रही समर स्पेशल गाड़ी संख्या 09425 / 09426 ( साबरमती –हरिद्वार – साबरमती) के फेरों को नये समय सारणी अनुसार बढ़ाते हुए रेलवे ने संचालित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब गाड़ी संख्या 09425 – साबरमती से संचालन
दिनांक:-31.05.2024, 03.06.24, 07.06.24, 10.06.24 ,14.06.24. संचालन शुक्रवार , और सोमवार को किया जाएगा I जबकि गाड़ी संख्या 09426 -हरिद्वार से संचालन दिनांक :-01.06.24, 04.06.24, 08.06.24, 11.06.24, 15.06.24. संचालन शनिवार , मंगलवार को संचालित होगी जिसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -02 कोच , स्लीपर कोच -12 कोच , सामान्य कोच -02 कोच, एस एलआर -2 . कुछ होंगे देखें टाइम टेबल।।