देहरादून-: उत्तराखंड मौसम विभाग में 9 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 5 जून से लेकर 6 जून तक राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं-कहीं झक्कड़ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना हो सकती है इसके अलावा मौसम विभाग ने 7 जून से लेकर 9 जून तक राज्य में मौसम सामान्य रहने की बात कही है मौसम विभाग में इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने वर्षा के तेज दौर होने तथा झोकेदार हवाई झककड़ चलने से सतर्कता बरतने की भी बात कही है जबकि 9 जून तक मौसम सामान्य रहेगा तथा तेज गर्मी से जल्द निजात नहीं मिलने वालीहै।।