उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन के वाहन को रोका.तो लगा दी वन विभाग की गाड़ी के आगे बाइक. टीम ने तीन वाहन किए सीज।।

अवैध खनन को लेकर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रकाश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान बंजारी से वाहन डंपर रजि स0 uk18सी ए 0249 को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा जिसे गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। वन तस्करों ने वन सुरक्षा बल द्वारा पकड़े गए वाहन के आगे बार-बार बाइक लगाकर वन विभाग को टीम को रोकने की कोशिश की गई जिस पर वन विभाग की टीम ने बाइक को पकड़ कर गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया एक अन्य घटना के अनुसार गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए आज अन्य वाहन को रामनगर रेंज तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया तथा उसे भी वन अभिरक्षा में लेकर रामनगर भंडार गृह में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु लाकर सीज कर दिया गया है इस कार्यवाही में इमरान वन दरोगा के नेतृत्व में तारीक हमीद वन दरोगा , गुलज़ार पुर का स्टाफ तथा वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर शामिल रहा ।।

To Top