पुलिस ने अवैध खनन कर ओवर लोड वाहन को लेकर जाते हुए बड़ी कार्रवाई की है दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही से खनन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।थाना रायपुर पुलिस ने अवैध खनन /ओवर लोडिंग मे 04 डंपर को सीज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने अवैध खनन/ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अवैध खनन /ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित कर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग व महाराणा प्रताप चौक पर चैकिंग अभियान चलाते हुए अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से.डम्फर नं0 07CB 6763, डम्फर नं0 07CD 5335,डम्फर नं0 07CB 8463 ,डम्फर नं0 07CD 7555 को अवैध खनन तथा ओवरलोड में सीज़ किया गया थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक रविन्द्र नेगी कांस्टेबल, कृष्ण परिहार. रणजीत . हिमांशु आदि थे। देहरादून न्यूज़