पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से 15 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद चंपावत की तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के मैदानी क्षेत्र में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) में समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 8 जून से 15 जून 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवकाश अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभागीय कार्य पूर्व की भाती किया जाएगा। चंपावत न्यूज़