उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)वन विभाग की फिर बड़ी कार्रवाई.अवैध खनन में लिप्त दो वाहन पकड़े.वन तस्करों में हडकंप।।

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सरकारी मशीनरी लोकतंत्र के बड़े महोत्सव में लगी हुई है वहीं वन विभाग के अधिकांश कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर है इस पर नजर रखते हुए खनन तस्करों ने अवैध खनन के लिए जुटे हुए हैं जिस पर आज फिर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी है प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत वन विभाग की गश्ती टीम ने गुलजार पुर N 2 वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए मंगलवार एक वाहन को पकड़ा जिसे वन अभिरक्षा में गुलजार पुर वन चौकी में विधिक कार्यवाही हेतु खड़ा किया गया है कार्यवाही में रामनगर रेंज और वन सुरक्षा बल के कर्मचारी , अधिकारी शामिल थे। वही छोई मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP22AT-7687 को रायल्टी में दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा उपरोक्त वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर विवाह की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। रामनगर न्यूज़

Ad
To Top