उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर-: अब काठगोदाम के स्थान पर लालकुआं से चलेगी मुंबई लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन, फेरे भी बढ़े।

गोरखपुर, 02 अगस्त, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की संचलन अवधि में विस्तार एव गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत रहेगा।
अवधि विस्तार-
09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 05, 07, 12, 14, 19 अगस्त तथा 16, 18, 23, 25 एवं 30 सितम्बर,2022 को 10 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा । 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 06, 08, 13, 15, 20 अगस्त तथा 17, 19, 24 एवं 26 सितम्बर,2022 को 10 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।
09075 मुम्बई सेण्ट्रल-लालकुआं विशेष गाड़ी का संचलन 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।
09076 लालकुआं-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर,2022 तक 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।
शार्ट टर्मिनेषन- 09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी मुम्बई सेण्ट्रल से 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ में शार्ट टर्मिनेट होगी।
09076 काठगोदाम-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ से 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर,2022 को चलायी जायेगी।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top