उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (किसानआंदोलन) ऋषिकेश श्रीगंगानगर, हरिद्वार भावनगर, ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेनें होगी रद्द, लालकुआं अमृतसर का रूट डायवर्ट. देखें अन्य ट्रेन की अपडेट।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है किसान आंदोलन के कारण अम्बाला कैंट पर संभू स्टेशन पर अम्बाला डिवीजन के जंक्शन-सनेहवाल खंड पर आंदोलन के चलते ऋषिकेश से श्रीगंगानगर तक जाने वाली 14816 एक्सप्रेस ट्रेन 20 मई से 22 मई तक रद्द की गई है जबकि 14815 श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा के रिक्त पदों पर जारी की नई अपडेट ।।

ऋषिकेश एक्सप्रेस 20 में से लेकर 22 मैं तक रद्द कर दी गई है इसके अलावा ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार अमृतसर

एक्सप्रेस तथा 12054 अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को भी 20 मई से 22 मई तक अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा 19 272 हरिद्वार भावनगर टर्मिनस अंबाला कैंट जंक्शन, पानीपत जंक्शन, दोहावली जंक्शन, हासी,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) रेल भूमि प्रकरण मामला. सपा राज्य प्रभारी मतीन ने दिया सुझाव ।।

हिसार के मध्य चलाई जाएगी। साथी 150 16 लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई को बाय अंबाला कैंट चंडीगढ़ न्यू मिरिंडा हिसार सेंहवाल के मध्य चलाई जाएगी। आ रही खबरों के अनुसार 19271 भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 20 मई को बाय हिसार, हांसी, मनमाड, दोहावली, पानीपत और अंबाला कैंट के मध्य चलाई जाएगी। इसके अलावा 14827 और 1488 ऋषिकेश बाड़मेर और बाड़मेर ऋषिकेश 21 22 मई को बठिंडा में शॉर्ट ओरिजिनल और टर्मिनेट की जाएगी। देखें पूरी लिस्ट।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने की भेंट ।।

To Top