
भारी बारिश के कारण बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर।
SSP टिहरी के निर्देश पर मुनि की रेती क्षेत्र में तैनात जल पुलिस द्वारा घाटों पर किया गया अनाउंस मेंट।
सोमवार को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के सभी घाटों पर लाउड हेलर व PA सिस्टम के माध्यम से जल पुलिस टीम के द्वारा लगातार घाटों पर गस्त की जा रही है व लोगों को सचेत किया जा रहा है।
गंगा नदी का बहाव बहुत तेज है डूबने का खतरा है सभी लोग सुरक्षित स्नान करें चिन्हित घाटों पर ही स्नान करें शासन प्रशासन द्वारा घाटों पर लोहे की चैन की व्यवस्था की गई है व रेस्क्यू टीम घाटों पर मौजूद है सभी लोग चिन्हित घाटों पर ही स्नान करें ।
घाटो के नाम
1 साई घाट ।
2 हनुमान घाट ।
3 नाव घाट ।
4 ओंकारानंद घाट ।
5 योग निकेतन घाट ।
6 पूर्णानंद घाट ।
7 जानकी सेतु घाट ।
8 भरत घाट ।
9 स्वामीनारायण घाट ।
