उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(लालकुआं) लालकुआं में भालू की दस्तक. वन विभाग मौके पर।।

लालकुआं-: देर रात क्षेत्र में भालू की दस्तक से हड़कंप मच गया भालू भारत तिब्बत सीमा पुलिस बटालियन के समीप स्थित रेलवे की स्लीपर फैक्ट्री में जा घुसा अचानक काम कर रहे श्रमिकों की नजर जब भालू पर पड़ी तो वहां पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा की निरस्त देखें अपडेट।।


घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी वहां पर पहुंचे तथा उन्होंने भालू के रेस्क्यू के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। यह भालू किस क्षेत्र से आया वन विभाग की टीम

यह भी पढ़ें 👉  सावधान(उत्तराखंड) अब पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से करेगी ओवर स्पीडिंग के चालान।

इसकी भी जांच पड़ताल कर रही है‌। गौरतलब है कि बरेली रोड को पार कर या तो यह भालू तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज की ओर से आया होगा या फिर यह भालू तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रोखड़ को पार कर आबादी के क्षेत्र में पानी को तलाशता हुआ आ घुसा होगा अलबत्ता वन विभाग का पहला प्रयास इसको रेस्क्यू करने का है।

Ad
To Top