उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)फिर लौटेगी बरसात. इन जनपदों में होगी बरसा. और हिमपात।।

देहरादून-: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है रविवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर,तथा अल्मोड़ा, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसा तथा कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 25 मार्च को एक बार फिर पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बरसात होने और शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है लेकिन 27 मार्च को मौसम विभाग ने फिर एक बार अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए इन जनपदों में उच्च हिमालय क्षेत्र में 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की भी बात कही है जिससे एक बार फिर इन क्षेत्रों में ठंड की संभावना बढ़ गई है।

To Top