उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर-@_ राज्य में खुला पहला ई-थाना, आदेश हुए जारी, अब इन मुकदमों में हो सकती है ई- एफआईआर ।।

देहरादून-: राज्य का पहला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को ई-थाना के रूप में आज सरकार ने अनुमति दे दी है अब ई-थाने में जिलों में सामग्री अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-fir पंजीकृत करने की व्यवस्था होगी।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा जारी निर्देश के बाद राष्ट्रीय ई- शासन योजना के अंतर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार ने संचालित क्राइम और क्रिमिनल एंड ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम(CCTNS) योजना के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को ई-थाने के लिए अधिकृत कर दिया है। जिसके आज आदेश जारी हो गए हैं।

To Top