अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) युवक और युवती दो दिन से जंगल में रह भटक.भला हो एसडीआरएफ का देर रात्रि ढूंढ करके किया सुरक्षित रेस्क्यू….

दो दिनों से बियाबान जंगल में भटक रहे युवक और युवती को एसडीआरएफ ने देर रात सघन अभियान चलाकर ढूंढने में सफलता पाई है बताया जाता है कि जंगल मे रास्ता भटकने से वह दोनो लापता हो गए थे।
सोमवार रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि एक युवक व युवती पोखरी क्षेत्र में रास्ता भटकने से जंगल में लापता हो गए है, जिनकी खोजबीन हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) बोलेरो गिरी झील में.फिर देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम. दोनों घायलों को झील से सुरक्षित निकालकर पहुंचाया अस्पताल. देखें वीडियो।।

उक्त सूचना मिलते ही SI उमराव सिंह रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल मोके के लिए रवाना हुए SDRF टीम द्वारा देर रात्रि जंगल मे गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगभग 04 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम द्वारा दोनों को सकुशल ढूंढ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-; मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मतलब की खबर.यह ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से. इस ट्रेन की जाने अपडेट

उक्त युवक व युवती विगत 02 दिनों से जंगल में भटक रहे थे और काफी घबराए हुए थे। SDRF टीम द्वारा दोनों को सांत्वना दी गयी तत्पश्चात दोनों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। दोनों लोगों की पहचान आशुतोष भट्ट, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- रुद्रप्रयाग. वंदिता भट्ट, 22 वर्ष, निवासी- रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। रुद्रप्रयाग न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top