उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) उत्तरकाशी तेज आंधी तूफान की चपेट में आकर जम्मू एंड कश्मीर का राइफलमैन जवान हुआ शहीद. विद्युत करंट लगने से 3 अन्य जवान बुरी तरह हुए घायल।।

देहरादून-: उत्तरकाशी शहीद स्मारक ज्ञानसू में 11 जे के एल आई बटालियन के रितिलिंग (श्रद्धांजलि)कार्यक्रम में बिग्रेड कमांडर 9 इंडिपेंडेंट माउंटट्रेट जोशीमठ में कार्यक्रम के दौरान की तैयारी के दौरान आई तेज आंधी और तूफान आने के कारण टेंट के लोहे के पाइप लाइन पर हाई वोल्टेज लाइन छू जाने के चलते बिजली का करंट लगने से राइफलमैन करन सिंह पुत्र बहादुर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुनहरा पोस्ट माणा तहसील महनपुर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में तीन अन्य जवान भी बुरी तरह से घटना घायल हो गए घटना की सूचना मिलने से वहां पर हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में घायल लोगों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जिसमें आईसीयू वार्ड में उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय घटी जब तेज आंधी तूफान आने से टेंट में करंट आ गया जिससे एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में गणेश राज पुत्र करन शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बजीरा चौक पोस्ट खानपुर तहसील मरहीन जिला कठुआ जम्मू कश्मीर तथा पवन कुमार पुत्र छज्जू राम उम्र 22 वर्ष निवासी रामपुर पोस्ट विजयपुर तहसील सांबा जम्मू कश्मीर तथा विशाल शर्मा पुत्र राज कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चकबामा पोस्ट राजपुरा हीरानगर जिला शम्बा जम्मू कश्मीर बुरी तरह से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है.।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top